¡Sorpréndeme!

Haryana Assembly Winter Session:Naina Chautala ने उठाया शिक्षकों की कमी का मुद्दा|Kanwar Pal Gujjar

2022-12-28 2 Dailymotion

#HaryanaWinterSession #NainaChautala #TeachersShortage
विधायक नैना चौटाला ने स्कूल में टीचरों की कमी का मुद्दा सदन में उठाया।उन्होंने कहा कि हंसावाद कलां स्कूल में शिक्षकों की कमी है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जवाब दिया कि स्कूलों में अधिक शिक्षक हैं। अध्यापकों की कमी की जानकारी लेंगे। हेड मास्टरों के पद प्रमोशन के माध्यम से भरे जाएंगे। वहीं गलत आंकड़े देने पर शिक्षा मंत्री सदन में घिर गए।